ने संयुक्त रुप से जिला कारागार का निरीक्षण किया ।इस दौरान जेल में साफ सफाई व्यवस्था देखी तथा रसोई घर में जाकर भोजन की गुणवत्ता चखकर देखी। भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक मिलने पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि नियमित अच्छी गुणवत्ता के साथ रोस्टर अनुसार भोजन दिया जाए।इसके पश्चात अजीजगंज तिराहे का हो रहा सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अजीजगंज तिराहे की तिकुनिया को पार्क के रूप में विकसित करने की बात कही। इसके साथ ही तिराहे से अजीजगंज की ओर जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण करने को कहा। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने गर्रा नदी पर अजीजगंज से ककरा जाने हेतु बन रहे निर्माणाधीन पुल को देखा। गर्रा नदी में जलस्तर बढ़ने से रोड का कटान हो गया है। श्री सिंह ने कहा कि जल्द ही निर्माणाधीन पुल बनके तैयार हो जायेगा,जिससे आवागमन के लिये लम्बा रास्ता तैय नही करना पडे़गा। उन्होने कहा कि अजीजगंज से ककरा सम्पर्क मार्ग बनने से आवागमन सुबिधाजनक हो जायेगा।