अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राम सेवक द्विवेदी, एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री गिरिजेश कुमार चौधरी ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे नमन करते हुये पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी। जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन ही अपने आप लोगो की लिये एक मिसाल है। उन्होने आजादी के देश को एक जुट करने में अपनी अहम भुमिका निभाई थी। पुष्प अर्पण के बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाये रखने हेतु शपथ दिलायी। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह ने कुष्ठ आश्रम पहुंच कर फलों एवं खाद्य पदार्थो का वितरण किया। उन्होने आश्रम में स्थित लोगो से दवा, पानी आदि समस्याओं की जानकारी ली।