शहर की जानीमानी चिकित्सक डॉ० संगीता मोहन ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ शाहजहांपुर। महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाने में ज्वेलरी का एक विशेष महत्व है। ऐसे में खिरनीबाग स्थिति ला०बाबूराम ज्वेलर्स के द्वारा हीरा स्वर्ण, रजत, राशि रत्न तथा वैवाहिक कलेक्शन आकर्षक दामों में उपलब्ध है। विगत कई सालों से इनके द्वारा ज्वेलरी का व्यवसाय किया जा रहा है। इनके शोरूम में ग्राहकों के लिए उत्कृष्ट डिजाइन व अलग-अलग वैरायटी के आभूषण उपलब्ध है। साथ ही इनके यहां सभी ब्रांड के सर्टिफ़ायड हॉलमार्क ज़ेवर एवं ग्राहकों के पसंद के अनुरूप वैवाहिक कलेक्शन की भी विशाल रेंज उपलब्ध है। इस अवसर पर शहर की कई महिलाओ ने शुभारंभ अवसर पर ख़िरदारी कर उनके विश्वास को बनाये रखा। भले ही पीढ़ियां बदल रही है, पर उनके द्वारा दिये गए गहनो में लोगों का विश्वास आज भी बना हुआ है। साथ ही संचालक रजनी गुप्ता ने जनता से एक बार पुनः सेवा का अवसर प्रदान करने की अपील की है। तो आप भी आकर्षक व नायाब कलेक्शन का लुफ्त उठाने के लिए खिरनीबाग स्थित ला०बाबूराम ज्वेलर्स में संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर शहर के तमाम गणमान्य नागरिक लोग उपस्थित रहे।