-अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता, राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सौहार्द के क्षेत्र में विदेशों में सम्मान पाकर देश को गौरवांवित करने वाले भाजपा नेता सईद खा़ँ फ़लाही के नेतृत्व में आज दर्जनों मुसलमान कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचकर हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, त्रिपुरा सरकार भंग करो भंग करो और हिन्दु मुस्लिम एकता जिन्दाबाद के नारे लगाकर जो़रदार प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। देश के प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में त्रिपुरा में भारतीय मुसलमानों की जान, माल, कारोबार, घरों, मस्जिदों और मजा़रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, त्रिपुरा दंगों में हज़रत मोहम्मद साहब की शान में अपशब्दों भरे नारे लगाने वालों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने, हिंसा रोकने और धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने में असफ़ल रहने वाले त्रिपुरा के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किए जाने, त्रिपुरा में सभी राष्ट्रविरोधी दंगाइयों पर रासुका के तहत कार्यवाही किए जाने, त्रिपुरा में आगज़नी व मारपीट की घटनाओं में हुए नुक़सान का दंगापीडि़तों को समुचित मुआवजा़ दिए जाने, त्रिपुरा राज्य में शांति व का़नून व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने में असफ़ल रहने पर त्रिपुरा राज्य सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाये जाने, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास के आगे सबकी सुरक्षा सबका सम्मान का वाक्य भी बढा़या जाये ताकि देश में हर वर्ग सुरक्षित व सम्मानित महसूस कर सके, बांग्लादेश में साम्प्रदायिक हिंसा से पीडि़त वहां के हिन्दु भाइयों को नागरिकता संशोधन अधिनियम के अन्तर्गत भारत में नागरिकता देकर सभी पडो़सी देशों को कडा़ संदेश दिया जाये ताकि किसी भी पडो़सी देश में वहां के अल्पसंख्यकों पर किसी भी प्रकार का अत्याचार न हो सके सम्बंधी मांग की गयी हैं। नगर मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन को प्रधानमंत्री कार्यालय भेजे जाने एवं त्रिपुरा के मुद्दे पर यहां के मुसलमानों की चिंताओं से राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजकर अवगत कराने का आश्वासन दिया है।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष नाजि़र खा़ँ, मीडिया प्रभारी हसीन मियां, कार्यालय प्रभारी शाहनवाज़ खा़ँ, कोषाध्यक्ष ख़लीक अहमद खा़ँ, शाहिद खा़ं, वसीम खा़ँ, मंसूर अली, सगी़र मंसूरी, जाहिद अंसारी, यासीन कुरैशी, अजी़म खा़ँ, वाजिद अली समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।