शाहजहाँपुर सुरक्षित यातायात को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री एस आनन्द ने फीता काटकर यातायात माह का शुभारंभ खिरनी बाग चौराहा के पास किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में बताया कि वाहनों को सावधानी पूर्वक व नियमानुसार चलाएं बाईक ड्राइव करने के दौरान हेलमेट का उपयोग अवश्य करें तेज वाहन न चलाएं चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें साथ ही उन्होने वाहन चलाते समय नशीली पदार्थों का सेवन न करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक श्री एस आनन्द ने कहा कि यदि आप ट्रेफिक नियमों का उलंघन करते है और आपका चालान किया जाता है तो चालान करने का अर्थ आपका अर्थिक दोहन करना नही है आपकी सुरक्षा है। उन्होने बताया किय जनपद में जल्द ही इंटेलीजेंट ट्रफिक मेनेजमेंट सिस्टम आ जायेगा जिससे यदि आप टेªफिक नियमों का उलंघन करते है तो स्वतः आप का चालान कट जायेगा। प्रभारी यातायात श्री रितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि यातायात माह पूरे नवम्बर दिनांक 01.11.2021 से 30.11.2021 तक चलाया जायेगा और इस दौरान विशेष तौर पर कम उम्र एवं युवा वाहन चालकों पर विशेष नज़र रखी जायेगी। स्कूल संचालकों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होने बताया कि स्कूलों में भी जा कर बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। जनता से सहयोग की अपील की गई यातायात माह की आज से शुरुआत हुई है, और महीने भर यातायात नियमों के लिए चलने वाले जागरूकता अभियान की वजह से लोगो को यातायात के प्रति जागरूक करने में काफी मदद मिलेगी। उन्होने बताया कि पुरे माह ई रिक्शा के माध्यम से लोगो जागरूक किया जायेगा।उन्होने बताया कि नवम्बर के अन्त में इसका समापन किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित व्यापरियी श्री नारायण दास अग्रवाल ने मोडीफाइड बुलेट के साइलेंसर को लेकर चर्चा की उन्हाने कहा कि बुलेट को साइलेंसर को मोडीफाई करके पटाखें छोड़ने से घ्वनी प्रदुशण होता जिससे अस्पतलों के में मरिजों व हार्ट पेशेंट को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होने प्रशासन से अपील की बुलेट के पटाखे वाले साइलेंसर पर लगाम लगायी जाये, जिसे लेकर ए0आर0टी0ओ0 श्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले 02 महिनों में लगभग 70 सं अधिक ऐसी गड़ियों का चालान किया गया है जिन्होने साइलेंसर मोडिफाई करवाया था। एस0पी0 शहर श्री संजय कुमार सिंह ने बताया कि जितनी मृत्यू विमारियों से नही होती है एक्सीडेन्ट के कारण हो जाती है। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया।
इस अवसर पर आर0 टी0 ओ0, ए0 आर टी0 ओ0, व्यापारी एवं पत्रकार बन्धुओं सहित स्कूल के छात्र/छात्रायें मौजूद रहे।