दिये, खिल उठा महिला का चेहरा, डीएम एसपी ने लोगो से अपील
आपको बतादे कि यूपी के शाहजहांपुर जनपद की दशा और दिशा बदलने वाले जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक एस आनंद अपनी कार्यशैली चलते जनता के दिलों में बस गए है। इसका उदाहरण आज एक बार फिर तब देखने को मिला ज़ब जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अपनी गाड़ियों को चौक कोतवाली की राजघाट पुलिस चौकी के पास रुकवा कर रोड के किनारे मिट्टी के दिए बेच रही बूढ़ी अम्मा सज्जावती के पास पहुँच गए। जहाँ उन्होंने लोगो को कुम्हार की दुकान से मिट्टी के बर्तन खरीदनें के लिए प्रेरित करनें के उद्देश्य से खुद मिट्टी के बने बर्तन खरीदे। और पैसे भी निकाल कर दिए। दरअसल आपको बता दें कि सुबह सुबह का वक्त था उस समय जिलाधिकारी का उस दुकान पर जाना हुआ जब महिला दुकानदार की बोनी तक नहीं हुई थी। जब जिला अधिकारी ने महिला से पूछा कि वर्तन का क्या रेट है तो महिला ने कहा कि आप को लेना हो तो ले लीजिए प्रति बर्तन का मात्र 10 रुपये का रेट है। महिला को पहले तो समझ नहीं आया कि यह शाहजहांपुर के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हैं। खरीदारी कर जब दोनों अधिकारी चले गए तो महिला को समझ आया कि उसकी बोनी आज जिले के डीएम एसपी के द्वारा हुई है जिसके बाद चेहरे पर खुशियों की लहर दौड़ गई। वही डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि दीपावली के त्यौहार पर कुम्हार द्वारा बनाए गए दिये अवश्य खरीदे क्यों कि ये ऐसी कम्युनिटी बनाती है जिनका पूरी साल का रोजगार इसी पर निर्भर रहता है। दीपावली पर मिट्टी कि दिये खरीदें क्योंकि इनके घर भी दिवाली अच्छे से मनायी जा सके। इस दौरान डीएम एसपी ने अपने हमराहियों को भी मिट्टी के दीपक आदि खरीदने के लिए प्रेरित किया।