14690 नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद कर।
शाहजहांपुर यूपी। थाना कटरा थाना कटरा पुलिस द्वारा 19 लोगों को जुआ खेलते किया गिरफ्तार 1- मुबारक अली 2- मनोज पुत्र दामोदर 3-राजकुमार 4-मसीद 5- महेंद्र 6-सुखपाल 7- अरबाज 8- संतोष 9- अमन पुत्र जाकिर 10- प्रवेश 11- आसिफ 12 -छत्रपाल 13- रामसेवक 14-सत्यपाल 15-विजेंद्र 16-हरिओम 17-विजेंद्र 18-रामअवतार 19-संतराम 19 लोगों को थाना कटरा पुलिस ने को अलग अलग सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 14690 नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद कर, थाना कटरा पर मुकदमा अपराध संख्या 580 – 581 – 582 – 583/21 अंतर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।