हम भ्रष्टाचार के सबूत भी देंगे-प्रमोद यादव!
तिलहर/शाहजहाँपुर-मंडी गेट पर भारतीय कृषक दल का धरना, विगत 30 अक्टूबर से जारी है! मंडी में उपजिलाधिकारी का आवागमन होने के बाद भी किसान हितार्थ धरने को नज़र अंदाज़ किया जा रहा है जिससे दल में रोष बढ़ रहा है!धरने का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद यादव “जनसेवक” ने जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री को “ज्ञापन-5” भेजकर तिलहर मंडी में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की मांग की और साथ ही दावा किया कि जांच टीम गठित कर जिला प्रशासन निष्पक्ष जांच तो कराए, धान खरीद सेंटरो पर व्याप्त भ्रष्टाचार के हम साक्ष्य व सबूत भी देंगें!जनसेवक ने कहा तिलहर मंडी के धान क्रय केंद्रों पर धान खरीद में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है और क्रय केंद्रों पर किसानों का धान एमएसपी मूल्य पर नहीं खरीदा जा रहा है! स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई भी ठोस कार्यवाही धरातल पर नहीं की जा रही है, इससे जहां तहसील व मंडी प्रशासन की धान माफियाओं के साथ सांठगांठ की बू आ रही है वहीं किसानों में सरकार के प्रति असंतोष भी उत्पन्न हो रहा है!उन्हे खुले तौर पर कहा कि जिला प्रशासन व उत्तर प्रदेश सरकार से हमारा अनुरोध है कि तिलहर मंडी में भ्रष्टाचार की टीम गठित कर धरातल पर जांच कराने का कष्ट करें! जांच कराकर ठोस कार्यवाही के अभाव में भारतीय कृषक दल किसानों के साथ उग्र आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी! आखिर प्रशासन किस वजह से जांच कराने से पीछे हट रहा है हम उसे जांच हेतु भ्रष्टाचार के पर्याप्त सबूत भी देने को तैयार हैं!