-UP/ दीपावली के बाद पडने वाला भाई बहन का त्योहार भाईदूज पर बहने अपने भाई को लम्बी उम्र का टीका लगाने के लिये अपने मायके जल्दी पहुँचने के लिये रोडवेज बस स्टेशन पर सवारी का कर रहीं इन्तजार । तथा बस में बैठने के लिये सवारयों की लगी लम्बी लाइन । सभी वाहन रहे फुल तथा सवारियों को अपने गन्तवय तक पहुँचने के लिये वाहन में खड़े होकर करना पड़ा सफर ।