मिला युवक का शव बरवर खीरी बरवर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव पैकिपुर में मिला लटकता हुआ प्रेमी का शव प्रेमिका के घर गांव में फैली सनसनी चौकी क्षेत्र के गांव पैकीपुर में प्रेम प्रसंग का मामला आया प्रकाश में मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि प्रेमी अमित कुमार 20 वर्ष अपनी प्रेमिका के घर सब संदिग्ध हालत में गांव के उत्तर रामू के घर कमरे के कुंडे में लटकता पाया गया इस घटना की सूचना प्रेमिका ने अपने प्रेमी के घरवालों को जा कर दी उसके बाद मृतक के परिवार वालों ने चौकी पुलिस बरवर को सूचना दी मौके पर पहुंचे सीओ राजेश कुमार स्पेक्टर अम्बर सिंह बरवर चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने शव को उतरवाया बहीं मृतक की बहन शिल्पी ने बताया कि मेरा भाई अमित दोपहर में खाना खाकर घर से निकला था जिसके कुछ ही देर बाद गांव के ही रामू पुत्र मिश्री लाल अर्कवंशी की लड़की ने बताया कि तुम्हारे भाई मेरे घर लटका है मृतक के परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई मृतक के भाई राजकुमार का कहना है मार कर लटकाया गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवाया।