ये भी कहा जाता है कि संविधान के चलते ही भारत मे लोकतांत्रिक व्यवस्था काफी मजबूत बनी शाहजहांपुर में कल लोकतंत्र को बुलडोजर से रौंदा गया विपक्षी नेताओं की होल्डिंग उतारकर ओछी मानसिकता का परिचय दिया गया क्या महाराज जी ने कोई ऐसा आदेश दिया की विपक्षी नेताओं की एक भी होल्डिंग ना दिखाई पड़े यदि वीडियो में दिखाई पड़ रहा दृश्य ही लोक तंत्र है तो धिक्कार है ऐसे लोकतंत्र को यह तो तानाशाही लग रही है। जहाँ विपक्षी दलो की होल्डिंग को रौंदा जा रहा है। महाराज को प्रसन्न करने के लिए इस तरह के कुकृत्य घटिया स्तर की चाटुकारिता करने वाले प्रशासन को न केवल कटघरे में खड़ा कर रहे है। बल्कि सत्ताधारी पार्टी और सरकार की प्रतिष्ठा और निष्पक्षता की धारणा को भी चोट पहुंचा रहे है ।भविष्य में सरकार की मंशा और निष्पक्षता पर कीचड उछालने का मौका भी दिया गया