माननीय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन के जनपद आगमन के मौके पर शहर में दो सबसे शर्मनाक़ घटनाएं घट गई! शहर भर में, तमाम सुरक्षा के मौजूद होने के बाद एक सबसे शर्मनाक़ घटना हद्दफ पुलिस के सामने घटी तो वही दूसरी घटना शर्मनाक़ में महिला पुलिस के साथ हाथापाई का वीडियों वायरल हो गया!निर्भीक शासक़ और मजबूत शासन, जैसा कि बताया जाता है कि अपराध अब उत्तर प्रदेश में पूरी तरह खत्म हो गया है, अपराधी या तो जेल में हैं या फिर वे प्रदेश छोड़ कर पलायन कर चुके हैं, एैसे में शहीदो की नगरी शहर शाहजहाँपुर में उस समय दो गंभीर और हद से ज्यादा शर्मसार करने वाली घटनाएं घटती हैं जब प्रदेश के शासक़ के रूप में माननीय मुख्य मंत्री का आगमन होता है! अति निंदा करने वाली इन घटनाओं से जिले भर में ही नही बल्कि दूर तक क्या संदेश पहुंचेगा इसका अन्दाजा़ लगाना भी मुश्किल है!जुलूस के रूप में माननीय मुख्य मंत्री महोदय का स्वागत करने जा रहे लोगो में जाति विशेष भावना क्यूं उत्पन्न हुई जिससे एक मात्र को नशाना बना कर पूरी कौम को गालियाँ देने से मामला बिगड़ा और फिर बाहुबल के प्रयोग पर हालात इतने बिगड़े की उस इकलौते को स्वंय के बचाव के लिए पुलिस चौकी का सहारा लेना पड़ा और पुलिस को भी बहुत कुछ झेलना पड़ा! दूसरे, में ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस आरक्षी के साथ आशा बहुओं द्वारा हाथापाई होना बताया जा रहा है जिसका वीडियों भी शोसल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है!अपराधी भले ही प्रदेश से पलायन कर गए हो या जेल में हो लेकिन फिर यह अपराध किस मस्तिस्क का जन्म हुआ कि आज मुख्य मंत्री के आने पर शान्ति व्यवस्था को भंग करने का जबरन प्रयास किया गया, डर पैदा करने का प्रयास किया गया, आखिर यह कब तक! शासक़ की नज़रो में प्रदेश में रहने वाली हर जाति हर बिरादरी के लिए एक समान है लेकिन उसके बाद भी यदि बाहुबल बन कर इस तरह का उत्पात मुख्य मौको पर हो तो इससे प्रदेश शासन पर सबाल खड़ा होना लाजिम है!पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को चाहिए कि इस तरह के घिनौने कृत और शर्मनाक़ घटनाओं में लिप्त अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों को जल्द तलाश कर उन्हे उनके सही ठिकाने भेजने का बन्दोबस्त करे जिससे शहीदो की नगरी शाहजहँपुर स्थित गंगा यमुनी तहजीब के साथ ही पुन: शांति बरकरार रहे!