शाहजहांपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सेफ सिटी परियोजना के अंतर्गत
आरएफपी (सीसीटीवी) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी निर्देश दिए शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाए। जिससे अच्छे ढंग से शहर की निगरानी हो सके। उन्होंने कहा कि शहर में छूटे हुए सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कोई भी पब्लिक प्लेस सीसीटीवी कैमरा से छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि शेल्टर होम, मदरसे, जिला कारागार मुख्य द्वार, शराब की दुकान, पेट्रोल पंप, विद्यालय, कोचिंग सेंटर सहित आदि प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी लगाया जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों की ओर लगे व्यक्तिगत सीसीटीवी कैमरा को भी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर से लिंक किया जाए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे अच्छी क्वालिटी के हो जिससे पिक्चर एवं वीडियो में क्लेरिटी होनी चाहिए जिससे शहर की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि डाटा स्टोरेज की पर्याप्त व्यवस्था रहे। सभी कैमरे 24 घंटे सक्रिय रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस विभाग एवं नगर निगम संयुक्त रूप से समन्वय बनाकर कार्य को संपन्न कराएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा एवं नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।