शाहजहांपुर। थाना रौजा पुलिस ने लूटे गए झुमका समेत वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बीते 02 जून को जनपद हरदोई के थाना हरियावां क्षेत्र के ग्राम उतरा निवासी अंकित गुप्ता अपनी पत्नी रागिनी के साथ बाइक से गुर्री होते हुए रायपुर ससुराल जा रहे थे। इसी बीच अर्जुनपुर बरमौला नहर पुलिया के पास दो अज्ञात बाइक सवार चुपचाप पीछे से आए और बाइक पर बैठी उनकी पत्नी का दाहिना झुमका लेकर भाग गए। अंकित गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में थाना आरसी मिशन क्षेत्र के नुसरतपुर उर्फ बाडीगांव निवासी मेहराज फरार चल रहा था। पुलिस ने आज दोपहर मेजबान अंडरपास से अभियुक्त मेहराज को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से पुलिस टीम ने लूटा गया झुमका भी बरामद किया है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त मेहराज को जेल भेज दिया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना रौजा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार के साथ उप निरीक्षक प्रांजल यादव, कांस्टेबल दीप नागर और राजन कटारिया आदि मौजूद रहे।