शहीदों की नगरी स्थिति दून इंटरनैशनल स्कूल के डायरेक्टर जसमीत साहनी को राजधानी लखनऊ में “साहित्य रत्न सम्मान 2021” प्रदान किया गया। उद्यम मंत्रालय भारत सरकार से संबद्ध संगम कला ग्रुप के ऐमेग एंटरटेनमेंट द्वारा यह अवार्ड उन्हे उनकी किताब “महाभारत साइकोलॉजी” के लिए दिया गया उन्हे फक्र है कि वह अपने शहर शाहजहांपुर का नाम इतने बड़े मंच पर ले जा सके ।