मिर्जापुर। आबकारी विभाग व राजगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने राजगढ़ के कंजड़ बस्ती स्थित अवैध शराब के अड्डों पर मंगलवार छोपमारी की। पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शराब के अड्डों से बरामद लहन को नष्ट कर दिया। टीम की छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस को अड्डे से शराब बरामद नहीं हुआ। आबकारी अधिकारी नीरज दुबे को सूचना मिली कि राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के राजगढ़ कंजड़ बस्ती सहित अन्य स्थानों पर कुछ लोग भारी मात्रा में कच्ची शराब बना रहे हैं। जानकारी होते ही उन्होंने पुष्पेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीमें गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। राजगढ़ पुलिस के साथ आबकारी की टीम संयुक्त रूप से अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी करने पहुंची। कार्रवाई के दौरान कई स्थानों व बस्ती के पास दर्जनों गड्ढों में छिपाकर रखे गए दो कुंतल लहन बरामद कर नष्ट कराया। जबकि लगातार कई बार कार्रवाई करने से अवैध शराब बनाने की मात्रा बहुत कम हो गई है। टीम की इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान आबकारी विभाग के शेख असलम, साजन सिंह, रंजीत कुमार, संकटमोचन तिवारी सहित राजगढ़ पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी रहे। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब माफियाओं व पुलिस के बीच छापेमारी के लुका छुपी का खेल बहुत दिनों से होता आ रहा है। लेकिन पुलिस व आबकारी विभाग अवैध शराब निर्णाण व बिक्री कर रहे माफियाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। जिससे क्षेत्र में अवैध शराब सहित अन्य मादक पदार्थों की बिक्री तेजी से हो रही है।