वारदात से पहले ही आरोपियों को बण्डा पुलिस ने गिरफ्तार किया शाहजहॉपुर। बंडा पुलिस ने हत्या करने की वारदात से पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर थाना बण्डा पुलिस टीम द्वारा ग्राम सिंघापुर कुरसण्डा के वर्तमान प्रधान लालाराम की पैसे देकर हत्या की योजना बनाने वाले चार अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया, भारी मात्रा मे असलहा मय कारतूस व नगदी, मोबाइल बरामद । थाना बण्डा की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिंगापुर कुरसण्डा में गन्ने के खेत मे बैठकर चुनावी रंजिश को लेकर वर्तमान ग्राम प्रधान लालाराम वर्मा की पैसे देकर हत्या की योजना बनाते हुये चार अभियुक्त रामस्नेही, आकाश, कश्मीर निवासीगण ग्राम सिंघापुर कुरसण्डा थाना बण्डा जनपद, शिवरतन ग्राम बसखेडा थाना मोहम्मदी जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 25000 रूपये नगद सहित भारी मात्रा मे अवैध असलहा मय जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। पूछताछ में पुलिस को बताया कि पिछले प्रधानी के चुनावों मे मेरा बेटा कश्मीर सिंह हार गया था । इसी रंजिश को लेकर मैने अपने रिश्तेदार शिवरतन को बुलाया तथा प्रधान को मारने के लिए 02 लाख रूपये मे सुपारी तय हुई थी। एडवांस के तौर पर 25000 रूपये दिये थे जो बरामद किये गये है । अभियुक्त रामस्नेही हत्या को अभियोग मे आजीवन कारावास की सजा हुई थी तथा पैरोल पर छूट कर आया था।