हुए एक-जुटदो सप्ताह पूर्व रेलवे ने बंद कर दिया था सार्वजनिक रास्ताशाहजहॉपुर। कल देर शाम एक बार फ़िर सें रौज़ा क्षेत्र स्तिथ चर्च कॉलोनी के बीते दिनो रेलवे द्वारा बंद पड़े मेन मार्ग को ख़ुलवाने व क्षतिग्रस्त मार्ग को सहीं कराने हेतु कॉलोनीवासियो समेत एक मीटिंग बैठाई।जिसमे शासन और प्रशासन दोनो सें ही लोगो की इस समस्या कराने को लेकर सभी की सहमति की मुहर लगी।आपको बता दे कि रौज़ा क्षेत्र में बनी चर्च कॉलोनी का मार्ग है, जो रोजा अड्डे सें सीधा नेशनल हाई.वे मार्ग की ओर एक सार्वजनिक जाता है। पिछले कई वर्षों सें आदर्श नगर कॉलोनी, मालगोदाम, रेलवे कॉलोनी, रौज़ा अड्डे पर रहने वाले किसी की भी मौत हो जाने पर लोग अपने परिजनो के पार्थिव शरीर को चर्च कॉलोनी स्तिथ बने शमशान मोक्ष.धाम सें सीधा इसी मार्ग सें लेकर बराबर गुज़रते भी है। इसी रास्ते सें होकर 135 शहर नगर विधानसभा क्षेत्र के चार पोलिंग बूथ भी आते है। जिन पर चुनावो के समय मतदाता अपने मतो का उपयोग भी करता है। कुछ ही दिन पहले रेलवे के बड़े पदाधिकारीयो द्वारा इस मार्ग को बंद करवा दिया गया है। जिससे सभी स्थानीय नागरिक व कॉलोनीवासियो को रास्ते में आवागमन और निकलने में काफ़ी दिक्कतो और कठिनाईनाईयो का भी पूर्ण रूप सें इसका सामना करना पड़ रहा है। सबसे अहम और बड़ी बात ये है, कि सभी नगर एवं क्षेत्रवासियो को बने ’मशान-मोक्षधाम पर अपने परिजनो के पार्थिव शरीर को ले जाने के लिए काफ़ी दिक्कतो और लगातार कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है।इस दौरान अहम मीटिंग में अजय कुमार उर्फ़ गोलू, राम प्रकाश, दिनेश सिंह, राकेश विश्कर्मा, अलक सिंह, जयपाल सिंह, रामचंद्र सिंह, भूपसिंह, राजन सिंह, लवी सिंह, माइकिल उल्लमन, गुल्लू, सुशील लारेंस, काले, ज़िंम्बू, उम्मे, रंजीत, मुन्ना, इस्लाम, रवि कुमार, रानू, नन्ने, गिरीज़ा शंकर, अशोक कुमार, संजीव जौहरी, सुनीता देवी, आदि समस्त लोग बड़ी संख्या में मौज़ूद रहे।