अपना विश्वास शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में आगामी विधानसभा चुनाव की दस्तक से चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं। जिले की छ: विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने वाले दावेदारों ने अपनी अपनी दावेदारी ठोकनी शुरू कर दी है। वहीं 2017 के चुनाव में पांच विधानसभा सीट से बीजेपी का परचम लहराने वाले विधायकों में से कुछ विधायको के टिकट कटने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। जहां सभी पार्टियां ब्राह्मणों को रिझाने के लिए तरह-तरह के चुनावी कार्ड खेल रही है। तो वहीं भाजपा भी ब्राह्मणों को साधने में लगी है। क्योंकि ब्राह्मण इस वक्त भाजपा से खासा नाराज चल रहा है। ऐसे में भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों को अपना उम्मीदवार बना सकती है। ऐसे में यह सवाल भी उठता है कि क्या जनपद शाहजहांपुर से भी आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा किसी ब्राह्मण को अपना प्रत्याशी बना सकती है।आपको बता दें कि जनपद की ददरौल विधानसभा सीट से भाजपा में काफ़ी सक्रिय और कई अहम जिम्मेदारी व दो बार जिला महामंत्री की जिम्मेदारी निभाने वाले नवनीत पाठक जी की भी ददरौल विधानसभा से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। क्योंकि बीते कुछ माह के दौरान यहां आयोजित तमाम कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी इस बात का संकेत दे रही है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं। जातिगत समीकरण के हिसाब से भाजपा ददरौल विधानसभा से किसी सवर्ण को टिकट दे सकती है। आपको बता दें की जिला महामंत्री नवनीत पाठक जी भी सभी समाज में अपनी एक अच्छी और अलग पकड़ रखते हैं। ऐसे में अगर भाजपा नवनीत पाठक को अपना प्रत्याशी बनाती है तो ददरौल विधानसभा चुनाव काफी रोचक हो सकता है।