शाहजहांपुर। इस्लामिया इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक सैयद फहीमुल कदर का शनिवार को इंतकाल हो गया। बीती रात तबीयत खराब होने पर उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज दिन में 2 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। शहर के मोहल्ला बाडूज़ई द्वितीय में रहने वाले शिक्षक सैयद फहीमुल कदर (72 वर्ष) अपने पीछे पत्नी रुखसाना के अलावा दो विवाहित बेटियां छोड़ गए हैं।उनके निधन का समाचार मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई। तमाम लोगों ने उनके आवास पर जाकर परिजनों से दुख व्यक्त कर सांत्वना जताई। सैयद फहीमुल कदर शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव भी रह चुके हैं। उनके निधन पर कांग्रेसी अशफाक उल्ला खान, तस्लीम अली खां, अदीब सिद्दीकी, फुरकान कुरेशी, शाहिद अनवर कुरेशी के अलावा इस्लामिया कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद अयूब, मतलूब उल्ला खान, अब्दुल समद खान, खालिद महमूद खां, राशिद हुसैन राही, सैय्यद दानिश अहमद, डा. कैसर वली, हारून, सैयद नफीस, शुएब अहमद, एजेड खान इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अहसन जलील आदि ने शोक व्यक्त किया है। उनके दामाद सैय्यद दानिश अहमद ने बताया कि उनको रविवार को सुबह दस बजे बरगद वाली मस्जिद के निकट कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।