महिला स्वयं के गायब होने की साजिश रच इन्स्टाग्राम फैन्ड के साथ गयी थी पंजाब शाहजहांपुर दिनांक 06.11.2022 को नरविन्दर सिंह पुत्र रंजीत सिंह नि0 ग्राम चकलौआ फार्म कुठिया गुंदिया,थाना हजारा जनपद पीलीभीत के द्वारा दिये गये प्रा0 पत्र पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 1033/22 धारा 364 भादवि बनाम 1.सुखचैन सिंह आदि 05 नफर के विरूद्ध बावत खुद की पत्नी श्रीमती मनप्रीत कौर उम्र करीब 29 वर्ष नि0 उपरोक्त को आपराधिक साजिश के तहत मुकदमें से बचने के लिए अपहरण करके उसको कहीं गायब कर देने के सम्बन्ध मे विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था। जिसको शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस0 आनन्द ने गम्भीरता से लेते हुये तुरंत पुलिस टीमों का गठन करते हुए, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में उ0नि0 मनोज कुमार थाना सदर बाजार की टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त की सम्बन्धित अपहर्ता सकुशल बरामद किया गया। बरामदगी के समय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशो का पूर्णत पालन किया गया।
बहीं पुलिस द्वारा बरामदशुदा अपहर्ता से पूछताछ की गई,तो बताया कि गुरजीत सिंह पुत्र बुटा सिंह नि0 ग्राम खतराये थाना चंढैर जिला अमृतसर पंजाब को मैं इंस्टाग्राम के माध्यम से करीब 03 वर्ष से जानती हूँ,जिसका मिलना-जुलना घर तक आना जाना था,मैने अपने पति को गुरजीत के बारे में दूर की बुआ का बेटा होना बताया था। दिनांक 04.11.2022 को मेरी पुराने मुकदमें में कचहरी जनपद शाहजहाँपुर में सुनवाई थी। जहाँ पर पूर्व योजनाबद्ध तरीके से मेरे द्वारा गुरजीत सिंह को बुलाकर उसके साथ मोटर साईकिल पर बैठकर पंजाब चली गयी थी,पकडे न जाये इसलिए मैंने अपनी जैकेट व मोबाईल को कचहरी परिसर में ही वकील की सीट पर छोड दिया था। मेरा किसी ने कोई अपहरण नहीं किया था। बरामदशुदा अपहर्ता का नियमानुसार मेडिकल परीक्षण कराकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।