–पुराने जिला अस्पताल में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एवं जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने किया हेल्थ एटीएम का उद्घाटन 32 प्रकार की जांचे होंगी बिल्कुल निशुल्क, सुधरेगी सेहत जनपद में हेल्थ एटीएम की सुविधा उपलब्ध शाहजहांपुर /शुक्रवार को जनपद के पुराना जिला अस्पताल में मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य सुरेश कुमार खन्ना एवं जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर हेल्थ एटीएम का उद्घाटन किया तथा स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया।
उन्होंने बताया कि हेल्थ एटीम में 32 प्रकार की जांचें बिल्कुल निशुल्क की जाएंगी | मंत्री ने मौजूद लोगों को बताया कि शासन स्वास्थ्य के प्रति बहुत गंभीर हैं | लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना अति आवश्यक है | समय-समय पर स्क्रीनिंग जरुर करानी चाहिए, खासकर बुजुर्गो को अपना ख्याल अवश्य रखना चहिए जिससे कि शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो और शरीर स्वस्थ रहें | शारीरिक जांचे होने से व्यक्ति गंभीर रोगों से बचाव कर सकता है | ब्लड, शुगर, ब्लड प्रेशर इत्यादि के साथ ही अन्य स्वास्थ्य परीक्षण करके गंभीर रोग होने से पूर्व ही उसे पता लगाकर उससे बचा जा सकता है। इसी उद्देश्य से जनपद में हेल्थ एटीएम लगाये गये है | उन्होंने बताया कि इससे पहले ब्लड इत्यादि की जांच करवाने में समय तथा पैसा दोनों लगते थे परंतु जनपद में हेल्थ एटीएम आने से समय तथा पैसा दोनों बचेगा यह सुविधा बिल्कुल निशुल्क है। जरूरतमंद लोग हेल्थ एटीएम पर आकर बिल्कुल निशुल्क अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकते हैं।जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में जल्द ही और हेल्थ एटीएम लगाये जाएंगे | जिनमें से एक का आज उद्घाटन किया गया है | बाकी हेल्थ एटीएम तहसील और ब्लॉक स्तर के मुख्यालय पर लगाये जाएंगे | गरीब कल्याण के लिए शासन और प्रसाशन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है | जो जरूरतमंद लोग पैसे के आभाव में अपना बेहतर इलाज नही करा पाते हैं, यह सुविधा उनके लिए वरदान साबित होगी | हेल्थ एटीएम को तकनीक रूप से समझकर सही से उपयोग करने की जरुरत है | उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह सुविधा सुबह 09:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी | इसका अच्छा से प्रचार प्रसार करना आवश्यक है | हेल्थ एटीएम को उपयोगी बनाना सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं |
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर के गौतम ने कहा कि वित्त एवम संसदीय कार्य मंत्री एवं जिलाधिकारी महोदय के सहयोग से हेल्थ एटीएम को स्थापित किया गया है | उन्होंने फंड की व्यवस्था की , जिससे जनता को निशुल्क सुविधा का लाभ मिले ताकि लोग समय पर अपनी जांच कराकर समुचित उपचार प्राप्त कर सकें |इस अवसर सुरेंद्रनाथ बाल्मीकि, एडीएम राम सेवक द्विवेदी,एसीएमओ डॉ.रोहतास कुमार,डी आई ओ डॉ पी पी श्रीवास्तव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कुमार मिश्रा, डी एमओ डॉ. एसपी गंगवार, डी डी एच ई आई ओ कृष्ण मोहन ,योगेन्द्र ,डीपीएम इमरान खान अर्बन कोर्डिनेटर पुनीष कुमार भुनेश दीक्षित अमित दुबे आदि मौजूद रहे।