शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस.आनंद के कुशल निर्देशन पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अमित चौरसिया के कुशल प्रयवेक्षण मे चलाये जा रहे चोरो एवं चोरी को रोकने अवैध शस्त्र एवं उसका निर्माण तथा बिक्री एवं अवैध हथियार के दुरूपयोग को रोकने हेतु सघन अभियान क्रम थाना रोजा पुलिस टीम द्वारा जगह जगह छापेमारी कर दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
थाना रोजा पुलिस को मिली सूचना के आधार पर जगह जगह छापेमारी की गयी जिससे बरतारा रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले रास्ते से दोनो अभियुक्तगण को पकड़ लिया पकडे गये व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम संजू सिंह पुत्र बुधपाल सिंह निवासी ग्राम रझौआ कला थाना रोजा बताया जामा तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक लोहे की नुकीली सरिया (राड) व एक अदद तमंचा 315 बोर व पेंट की बायी जेब से एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ था एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रामजीवन पुत्र राम भरोसे निवासी ग्राम आंझी थाना शाहबाद जिला हरदोई बताया जिससे एक हथौडी तथा बायें हाथ मे एक अदद टार्च बरामद हुए तथा इसकी पहनी पैंट की बायी साइड मे घुसा एक अदद तमंचा 315 बोर व पैन्ट की दाहिनी जेब एक अदद कारतूस बरामद हुआ था । अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस मौके पर थाना रोजा उ.नि.मो.मतीन खाँ,का. आजाद निषाद, मयंक कुमार, सोविन्द्र कुमार मौजूद रहे।