शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस आनन्द द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत पर्यवेक्षण वी.एस. वीर क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन तथा राजकुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक तिलहर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान रोकथाम जुर्म जरायम अपराध व वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के क्रम मे थाना तिलहर पुलिस ने वांछित अभियुक्तगण सौरभ पुत्र श्रीकृष्ण निवासी मो0 वृजबिहार कालोनी थाना कोतवाली चौक,सुजीत साह पुत्र रवीन्द्र साह निवासी मकान न0 5/24 आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली चौक जनपद शाहजहापुर ,कैलाश पुत्र सियाराम वर्मा निवासी मकान नं० 51 मो0 बाला तिराही थाना कोतवाली चौक जनपद शाहजहापुर को अन्टा चौराहा शाहजहांपुर सौरभ की नमकीन की दुकान से एंव अभियुक्त सुरजीत को सरोवर नगर को जाने वाले रास्ते पर बाल विकास पुष्टाहार (आंगनवाडी) से सम्बाधित लगभग 2.5 लाख कीमत के 83 बाक्स व 05 पीपे सोयबीन रिफाइण्ड आयल व नकद 60 हजार के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त संबंध मे पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
इस मौके थाना तिलहर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा,अपराध निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा, उ.नि. अनित कुमार,हे.का. विपिन कुमार,कां. विपुल मलिक,अरविन्द कुमार , संजीव कुमार, सचिन तोमर मौजूद रहे।