03 वर्ष 03 माह से लापता अपह्रता को किया बरामद
शाहजहांपुर थाना कांट मे दिनांक 19.06.2018 को मोहल्ला कमलनैनपुर की एक लडकी घर से बिना बताये चली गयी थी । इस सम्बन्ध मे थाना कांट पर मु0अ0सं0 352/18 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया था शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द के आदेशानुसार संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व प्रवीण कुमार क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन मे एसओजी व थाना कांट पुलिस टीम गठित कर अपह्रता की बरामदगी हेतु कडे निर्देश दिये गये ।इसी क्रम मे बीते दिवस एस0ओ0जी0 प्रभारी रोहित सिंह की टीम व थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर जिला चिकित्सालय शाहजहाँपुर के गेट के पास से बरामद किया गया । अपह्रता की बरामदगी लगभग 03 वर्ष बाद एस0ओ0जी0 व पुलिस के कठिन परिश्रम के पश्चात की गई है ।इस सम्बन्ध मे अपह्रता के बयान अंकित कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।बरामद करने वाली पुलिस टीम मे-शाहजहांपुर एस.ओ.जी.प्रभारी उ0नि0 रोहित कुमार, हे.कां. राजाराम पाल सिंह,अमर जीत,ज्ञानेन्द्र प्रताप सिहं, अजय कुमार, प्रभात चौधरी व थाना कांट 0उ0नि0 राकेश कुमार चौहान,कां.इमरान खान, शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, म.का.कान्ती,प्रीति सिंह मौजूद रहे।