समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री संजय गर्ग आज परी नमकीन फैक्ट्री पहुंचे। यहां परी नमकीन के मालिक सपा नेता विनय अग्रवाल ने बुके भेंटकर और चांदी का मुकुट पहनाकर पूर्व मंत्री संजय अग्रवाल का स्वागत किया। इस दौरान 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। साथ ही पिछले विधान सभा चुनाव में 135 नगर विधान सभा से सपा प्रत्याशी की हार के कारणों पर चर्चा की गई और नगर से इस बार समाजवादी पार्टी से नए प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारने को लेकर कहा गया। इस मौके पर समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल गुप्ता, प्रदेश सचिव राजेश अग्रवाल, बरेली मंडल बरेली व्यापार सभा के अध्यक्ष गौरव जयसवाल, निवर्तमान सभासद शान्नू खां, ज्ञानेंद्र यादव, ओम गुप्ता, अंकुर कटियार, मनोज अग्रवाल आदि दर्जनों सपा नेता मौजूद रहे
साभार पंकज सक्सेना