। डीएम शाहजहाँपुर अजीजगंज-ककरा सम्पर्क मार्ग हेतु निर्माणाधीन सेतु का निर्माण कार्य नवम्बर माह तक पूर्ण कर लिया जाए। निर्माण कार्य की गुणवŸाा उच्च क्वालिटी की होनी चाहिए, इस दृष्टि से निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए। उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री एस आनन्द के साथ ककरा स्थित निर्माणाधीन पुल के औचक निरीक्षण दौरान कही। इस दौरान सेतु का निर्माण कार्य गतिमान स्थिति में पाया गया तथा मौके पर कर्मचारी कार्य करते हुए मिले। जिलाधिकारी ने कहा कि पुल के निर्माण कार्य में नयी सटरिंग का प्रयोग किया जाये। उन्होंने कहा है कि सेतु के निर्माण कार्य में उपयोग की गयी हुई सटरिंग न लगाई जाए। उन्होने ऑटो लेवल मशीन के माध्यम से पुल का लेवल व दूरी चेक किया।
श्री सिंह ने बोट के माध्यम से नदी के पार जाकर अजीजगंज रोड पर हो रहे रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान रोड की सतह पर मिट्टी के कटान की स्थितियां मिलने पर उन्होंने लोकनिर्माण विभाग को नोटिस जारी करने के निर्देश दियें। इस अवसर पर उन्होंने ककरा में निर्माणधीन गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फर्स व प्लास्टर का कार्य मौके पर होता हुआ पाया गया। उन्होंने गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये है। कहा है कि निर्माण कार्याें की गुणवत्ता में किसी प्रकार समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य को उच्च क्वालिटी की गुणवत्ता से निर्मित करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।