Anchor -यूपी के शाहजहांपुर में स्वामी सुकदेवानन्द महाविद्यालय के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद को बीते दिवस MPMLA कोर्ट ने दोष मुक्त कर दिया। कोर्ट से दोष मुक्त होने के बाद स्वामी चिन्मयानंद ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अपना दर्द बयां किया। स्वामी चिन्मयानंद बोले कि कतिपय लोगों ने गिरना षड्यंत्र रचकर हमारे बढ़ते राजनीतिक कद और चरित्र पर जो लांछन लगाया था कोर्ट द्वारा उन सभी आरोपों को निराधार मानते हुए जो फैसला दिया है हम न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा जीवन शाहजहांपुर में आने के बाद सदैव शैक्षणिक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और शिक्षा के स्तर को आगे ले जाने के लिए समर्पित रहा है। विवादों के दौरान मैंने राजनीति से दूर रहने का जो निर्णय लिया था वह सिर्फ इसलिए लिया था कि हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट और हम सबके अपने योगी जी की छवि पर कोई आंच ना आए। स्वामी चिन्मयानंद बोले कि मैं पहले भी कहा था कि योगी जी अगर गोरखपुर को द्वारिकापुरी बना रहे हो तो शाहजहांपुर को सुदामापुरी जरूर बना देना। और उसे दिशा में जैसे ही प्रयास शुरू हुए तो कुछ लोगों को मेरा कद और मेरी प्रतिष्ठा खटकने लगी। स्वामी चिन्मयानंद का कहना है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी जी के आगमन के दौरान जो सपने शाहजहांपुर के लिए देखे गए थे उन्हें साकार करने का समय आ गया है। शाहजहांपुर जनपद को उच्च शिक्षा में अग्रणी बनाने के लिए विश्वविद्यालय की स्थापना होनी चाहिए और इस दिशा में प्रयास शुरू किया जा चुके हैं। जल्द ही शाहजहांपुर जनपद को विश्वविद्यालय मिलने वाला है।
Vo 2-विगत 13 वर्ष पूर्व स्वामी चिन्मयानंद पर उनके शिष्य द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था जिसमें एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें दोष मुक्त कर दिया है। इसके पूर्व में भी उनके ही कॉलेज की एक छात्रा द्वारा उन पर जो आरोप लगाए गए थे उसमें पहले ही वह दोष मुक्त किया जा चुके हैं।चूंकि अब स्वामी चिन्मयानंद पर लगाए गए सभी आरोपों में कोर्ट द्वारा उन्हें दोष मुक्त किया जा चुका है। ऐसे में वह एक बार फिर से अपने पुराने रौब में लौटते दिखाई दे रहे हैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि मेरा तो जीवन रामलाल को समर्पित है रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा मेरा एक सपना था जो पूर्ण हुआ। आने वाले समय में देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिलने वाला है जो हम सब का लाडला होगा।
बाइट -स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री