मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने तहसील पुवायां में तहसील दिवस मे सुनी जन समस्या दिये निर्देश***

शाहजहांपुर /मण्डल आयुक्त बरेली मण्डल बरेली व पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली द्वारा तहसील पुवांया पर आयोजित तहसील दिवस पर आम जन की सुनी समस्या।
पुवायां तहसील दिवस पर श्रीमती सौम्या अग्रवाल मण्डल आयुक्त बरेली मण्डल, डॉ राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र के द्वारा तहसील पुवांया में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा जनशिकायतों आदि के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सर्वसम्बन्धित को निर्देशित किया गया राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गंभीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी व फरियादी मौजूद रहे।