शाहजहांपुर//भारत का संविधान अंगीकृत किए जाने की 72वीं वर्षगांठ के अवसर पर 26 नवंबर 2021 को पुलिस अधीक्षक एस आनंद द्वारा पुलिस कार्यालय में सभी अधिकारी/कर्मचारियों को प्रस्तावना को पढकर शपथ दिलाई गई ।इस ऐतिहासिक दिवस पर भारतीय संविधान में दिये गये मूल कर्तव्यों का पालन करने, संवैधानिक आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करने, देश की संप्रभुता अखण्डता की रक्षा करने, महिलाओं का सम्मान करने, हिंसा से दूर रहकर बंधुता बढाने, सामाजिक सांस्कृतिक संवर्धन व पर्यावरण का संरक्षण करने, वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करने, सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करने, व्यक्तिगत व सार्वजनिक गतिविधियों में उत्कृष्ता बढाने, सभी को शिक्षा की समान अवसर प्रदान करने आदि की शपथ दिलायी गयी ।साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी थानों पर प्रभारियों द्वारा पुलिसकर्मियों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शपथ दिलाई तथा सविधान दिवस मनाया गया‌