शाहजहांपुर यूपी गांधी faiz-e-aam कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद तारिक को छात्र छात्राओं ने 4 सूत्री ज्ञापन रजत मिश्रा के नेतृत्व दिया जिसमें उन्होंने मांग करते हुए कहा जीएफ कॉलेज में CLP कंप्यूटर का शुल्क 950 रुपए हर साल लिया जा रहा परंतु कक्षाएं संचालित नहीं है बा कॉलेज में टीन के बोर्ड पर अध्यापकों द्वारा पढ़ाया जा रहा जोकि छात्रों को पढ़ने में असमर्थ हैं BLT botney में टीन का बोर्ड होने के बाबजूद उसमें अलग से रखवाया गया बोर्ड है जो की हर एक टीन वाली क्लास में रखवाया जाय उन्होंने कहा कि दुसरे कॉलेजों की तरह जीएफ कॉलेज के गेट पर एंटी रोमियो की व्यवस्था होनी चाहिए वह कॉलेज में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था जगह-जगह पर स्वच्छता पूरी तरह कराने का कष्ट करें वा प्राचार्य द्वारा आश्वासन दिया गया कि आप लोगों की मांग 15 तारिक तक पूरी कर दी जाएगी अगर छात्र छात्राओं की मांग को पुरा नही किया जाता तो छात्रों द्वारा 15 तारीख के बाद धरना प्रदर्शन जारी रहेगा इस मौके पर विपुल ,सूरज ,विकास ,महविस खान , प्रियांशु ,रजत बाबू ,अमन पाल ,आदि लोग उपस्थित रहे