वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अब महज कुछ दिनों का समय शेष बचा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले पर पूर्व विश्व क्रिकेट की निगाहें टिकी हुईं हैं। न्यूजीलैंड की टीम अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए इस समय इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। डब्ल्यूटीसी फाइनल को लेकर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपने भविष्यवाणी कर चुके हैं। अब इसी लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का नाम भी जुड़ गया है। वॉन का मानना है कि फाइनल में न्यूजीलैंड प्रबल दावेदार के तौर पर मैदान पर उतरेगी। .
माइकल वॉन ने टेलीग्राफ के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में मेरे लिए न्यूजीलैंड प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने दो टेस्ट मैच खेले जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। भारत ने भी टीम के अंदर ही प्रैक्टिस मैच खेले हैं लेकिन इसमें इतनी प्रतिद्वंद्विता नहीं थी।’ वॉन ने कहा कि भारत के खिलाफ खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को ग्रीन पिच तैयार करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं भारत के खिलाफ ग्रीन पिचों पर नहीं खेलना चाहूंगा, भले ही इससे उन्हें दो टेस्ट मैचों में जीत मिल जाए क्योंकि इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में और इससे आगे भी खेलने के लिए तैयार होना है। उन्हें सीखने की जरूरत है कि अच्छी पिचों पर कैसे खेला जाए और जीता जाए।’
वॉन ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों ही टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने स्पिनर को ना खिलाकर बड़ी भूल की। उन्होंने कहा, ‘वह लॉर्ड्स पर भाग्यशाली रहे क्योंकि बारिश आ गई। लेकिन लगातार दो हफ्तों में एक सी गलती करना तो रणनीतिक चूक है। विकेट से काफी टर्न मिल रहा था लेकिन जब एजबेस्टन में गर्मी और पिच पर सूखापन होता है तो आपको वैरिएशन (विविधता)की जरूरत होती है। चार तेज गेंदबाजों के आक्रमण में आप अपने तेज गेंदबाजों से ज्यादा गेंदबाजी करवा लेते हो, जबकि तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर में ऐसा नहीं होता इसलिए अगर आपने जैक लीच को चुना होता तो जो रूट अपने तेज गेंदबाजों को तरोताजा भी रख सकते थे। मुझे उम्मीद है कि इंग्लैंड भारत के खिलाफ यही गलती फिर नहीं दोहराएगा।’