शाहजहांपुर थाना राम चंद्र मिशन पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता चोरी की मोटरसाईकिल,एक अबैध तमंचा सहित शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला रामबाग सुभाष उर्फ लल्ला पुत्र ओमप्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल यूपी 27 क्यू 3761 सिटी डीलक्स रंग काला एक अदत तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान बरेली हाईवे से गिरफ्तार किया गया थाने पर विधिक कार्रवाई करके अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।पुलिस टीम में-थाना रामचन्द्र मिशन प्रभारी निरीक्षक राजित राम,उ.नि.संतोष कुमार, कां.राजकुमार, आकाश वर्मा, अनुज कुमार मौजूद रहे।