शाहजहॉपुर। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट सत्यम कुमार को एनसीसी दिवस 2021 के अवसर पर मुख्यमंत्री रजत अवार्ड मिलने पर महाविद्यालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शाहजहांपुर के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह तथा शाहजहांपुर के पुलिस कप्तान एस आनंद द्वारा मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि यदि व्यक्ति दृढ़ निश्चय और अनुशासन का पालन करना सीख जाए तो संसाधन की कमी आड़े नहीं आती । उन्होंने कैडेट सत्यम को शुभकामना देते हुए और परिश्रम करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने कहा कि एस एस कालेज न केवल शिक्षा के क्षेत्र बल्कि खेलकूद और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता रहा है जिसके लिए महाविद्यालय का प्रबंधन और शिक्षक बधाई के पात्र है। महाविद्यालय के एन सी सी प्रभारी डॉ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि कैडेट सत्यम ने अभी कुछ माह पूर्व राइफल शुटिंग स्पर्धा में नेशनल एन सी सी डायरेक्टरेट टीम में भी भाग लिया था जिसमे पूरे देश मे चौथा स्थान प्राप्त किया था। कैडेट सत्यम की इस उपलब्धि पर 25 यू पी बटालियन के कर्नल हरमीत सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल विजय कुमार मिश्रा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुराग अग्रवाल, सचिव डॉ अवनीश मिश्र एवं समस्त महाविद्यालय के शिक्षकों ने उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त किया।