शाहजहांपुर l डीएम व एसपी ने नवनिर्मित पुलिस चौकी राजघाट एंव पुलिस चौकी अजीजगंज का विधिवत हवन पूजन कर चौकियों का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा जनता को समर्पित किया गया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व की चौकियां अस्थायी जगह पर थी इसलिये आवास विकास विभाग के सहयोग से स्थायी जगह चिन्हित कर अत्याधुनिक तरीके से दोनों चौकियो को निर्माण कराया गया है जिससे जनता को शीघ्र व त्वरित मदद मिल सके व अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर कडी कार्यवाही की जा सके । इस अवसर पर पुलिस विभाग व आवास विकास/नगर निगम विभाग के मध्य बेहतरीन समन्वय एवं अत्याधुनिक चौकियो का शीघ्रतापूर्वक निर्माण कराने के लिये धन्यवाद प्रकट किया ।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक सरवणन टी. क्षेत्राधिकारी नगर, अखण्ड प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी सदर, मस्सा सिंह क्षेत्राधिकारी जलालाबाद, अरविन्द कुमार क्षेत्राधिकारी तिलहर, प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान आदि एवं क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे ।