शाहजहापुर के एक सरकारी नल में चमत्कार हुआ है। यहां पिछले कई महीनों से नल से गर्म पानी निकल रहा है। सर्दी के दिनों में नल से निकल रहे गर्म पानी से जहां लोग हैरान हैं वहीं नल में करंट आने से कई लोग इस नल से चोटिल भी हो चुके हैं। नल में करंट आने की बात पर स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम और जिला प्रशासन को अवगत भी कराया इन सब के बावजूद भी प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है शाहजहांपुर में इन दिनो शहर का एक सरकारी नल छेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बतादें कि थाना सदर बाजार छेत्र के लाल इमली चौराहे से सुभाष नगर को जाने बाले रोड पर विजया बैंक के पास लगा सरकारी नल चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले कई माह से इस सरकारी नल से लगातार गर्म पानी निकल रहा है। गर्म पानी के निकलने से लोग ना केवल हैरान है बल्कि इसको चमत्कार भी मान रहे हैं। स्थानीय लोग का मानना है कि इस नल में कभी गर्म तो कभी ठंडा पानी निकलता रहता है। जिसको देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।स्थानीय दुकानदार और डॉक्टर भी इस नल से निकल रहे गर्म पानी से हैरान है। वहीं दूसरी ओर कई लोग इस नल से करंट लगने की बात भी कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस नल से कई लोग करंट से चिपक भी चुके हैं।