शाहजहांपुर। जीवनदायनी स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि एम्बुलेंस के संचालन में लगे पायलट ईएमटी को मिनिमम वेज दिलाया जाए और समय-समय पर घोषित महंगाई भत्ता का भुगतान कराया जाए। 12 घंटे के जगह कार्य को 8 घंटे किया जाए। 4 घंटे अतिरिक्त कार्य की मजदूरी डबल वेतन की दर से दिलाई जाए। कंपनी के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को भी मिनिमम वेज दिलाया जाए। बोनस का भुगतान कराया जाए। धरना समाप्ति के बाद करीब 09 हजार कर्मचारियों की अवैधानिक ढंग से सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। उनको सेवा में बहाल कराया जाए। ज्ञापन में कहा गया कि अगर जल्द समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया, तो मजबूरन एम्बुलेंस कर्मचारियों को बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 108, 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सिकंदर खां, महामंत्री सुधीर सिंह, जितेंद्र पाल, सुबेंद्र सिंह, मंदीप, राजकुमार, राजाराम, अतेंद्र कुमार आदि एंबुलेंस कर्मचारी मौजूद रहे।