शाहजहांपुर पं॰राम प्रसाद बिस्मिल चिकित्सालय शाहजहाँपुर में ए॰आर॰टी॰ओ॰ एम॰पी॰सिंह ने सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान दिया एम॰एस॰ डॉ॰ एम॰पी॰ गंगवर की अध्यक्षता में आज पं॰ राम प्रसाद बिस्मिल चिकित्सालय शाहजहाँपुर में प्रवक्ता डॉ॰ पूजा त्रिपाठी पाण्डेय के सहयोग से व्याख्यान गोष्ठी की गई जिसमें मुख्य अतिथि ए॰आर॰टी॰ओ॰ एम॰पी॰सिंह रहे। एम॰पी॰सिंह जी ने एम॰बी॰बी॰एस॰ के छात्र छात्राओं, संकाय सदस्यों एवं स्टाफ़ को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी।