शाहजहांपुर, तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुई प्लेन क्रैश दुर्घटना में शहीद हुए देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत तथा देश के वीर सैनिकों के आकस्मिक निधन पर एस एस कालेज में उन्हें नम आंखों के साथ श्रद्धांजलि दी गई। कालेज के एन सी सी कैडेट्स व शिक्षक शिक्षिकाओं ने सर्वप्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया उसके बाद दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इससे पूर्व सुबह वीर शहीदों की याद में केडेटों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई वे हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय.., वंदे मातरम.., जनरल विपिन रावत अमर रहे.., जब तक सूरज चांद रहेगा बिपिन रावत तेरा नाम रहेगा.. आदि नारा लगाते हुए चल रहे थे। प्राचार्य अनुराग अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र ने अपना एक सच्चा सपूत खो दिया है। देश उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा। एन सी सी प्रभारी डॉ आलोक कुमार सिंह ने कहा कि मां भारती ने ऐसे वीर सपूतों को अपने दामन में समेटे रखा है। ताकि इस पवित्र रत्नगर्भा भूमि पर इन जैसे अनेक वीर सपूत हमेशा जन्म लेते रहे और जरूरत पड़ने पर सर्वोच्च बलिदान में पीछे न हटे। इस अवसर पर 25 यू पी बटालियन के कम्पनी हवलदार मेजर सरवन सिंह ने बताया कि देश मे पहली बार जल, थल व वायु सेना का सीडीएस बनाया गया था। जिसका कमान जनरल विपिन रावत ने संभाला था। जिनके नेतृत्व में सफल सर्जिकल स्ट्राइक भी हुआ था। डॉ विकास खुराना ने कहा कि जनरल रावत को यह देश उनके नेतृत्व में किये गए दो दो सफल सर्जिकल स्ट्राइक के लिए हमेशा याद करेगा। इस अवसर पर श्री हरिश्चंद श्रीवास्तव, डॉ रीता दीक्षित,डॉ शिशिर शुक्ला, डॉ संदीप अवस्थी, डॉ अखिलेश तिवारी, डॉ चन्दन गिरी, डॉ संदीप दीक्षित, मंजीत सिंह, शशांक गुप्ता उपस्थित रहे।