शाहजहांपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित निक्षय पोषण योजना के तहत क्षय रोगी (टीबी मरीज) वैष्णवी सक्सेना पुत्री जितेंद्र कुमार सक्सेना को जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिहं द्वारा हेल्थ कार्ड देकर गोद लिया गया।
डॉ० फैसल खान ने जानकारी देते हुए बताया कि वैष्णवी सक्सेना को एनपीवाई के तहत उपचार कर सहयाता प्रदान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि उक्त योजना अन्तर्गत वैष्णवी को अब तक 2 बार पोषण किट प्रदान की गई है।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी संजय पाण्डे मौजूद रहे।