लोकसभा शाहजहांपुर क्षेत्र में सभी जाति समुदाय में बड़ी पकड़ रखते है सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने विधानसभा ददरौल उपचुनाव में भी विधानसभा में जनसंपर्क कर मांगा था जनसमर्थन विधानसभा ददरौल उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री अरविंद सिंह जी ने भारी मतों से विजयश्री हासिल की
शाहजहांपुर। माननीय सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी के कुशल नेतृत्व में 27 लोकसभा शाहजहांपुर में उन्होंने अपनी ग्रह विधानसभा पुवायां से लोकसभा भाजपा प्रत्याशी श्री अरुण कुमार सागर जी को भारी मतों से विजयश्री दिलाकर देश की संसद तक पहुंचने में अपना अहम योगदान दिया। साथ ही माननीय सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने विधानसभा ददरौल में भी तूफानी दौरा कर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी श्री अरुण कुमार सागर जी तथा ददरौल विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी श्री अरविंद सिंह जी के लिए जनसंपर्क कर वोट मांगे। आपको बता दे कि माननीय सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी लोकसभा चुनाव के शुरुआत से ही उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न प्रदेशों, लोकसभाओ में दौरा कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे थे। 13 मई को 27 लोकसभा शाहजहांपुर में मतदान था। इस दौरान माननीय सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी चुनाव प्रचार के लिए लोकसभा शाहजहांपुर पहुंचे और बहुत ही कम समय में पूरे लोकसभा शाहजहांपुर क्षेत्र का तूफानी दौरा कर भाजपा प्रत्याशी श्री अरुण कुमार सागर जी के पक्ष में लोगों से वोट मांगे। तथा ददरौल विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी श्री अरविंद सिंह जी को भी विजयश्री दिलाने के लिए विधानसभा ददरौल में जनसंपर्क किया था। इस दौरान माननीय सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने विशेष कर अपनी ग्रह विधानसभा पुवायां तथा विधानसभा ददरौल में अपनी टीम के साथ लोकसभा शाहजहांपुर की चुनाव कमान अपने हाथ में संभाली और दिन-रात तूफानी दौरा कर पुराने कार्यकर्ताओं का विश्वास जीतने के लिए घर-घर संपर्क अभियान भी शुरू किया और नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने और उत्साहित करने के लिए अपनी टीम के साथ अभियान चलाया। माननीय सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे को लेकर जमीन पर उतरे और देव तुल्य कार्यकर्ताओं के साथ सक्रियता से जुटे व मोदी जी तथा योगी जी की सरकार की योजनाओं को हर बूथ स्तर पर पहुंचा। जिसका असर यह हुआ कि लोकसभा भाजपा प्रत्याशी श्री अरुण कुमार सागर जी ने सबसे बड़ी जीत पुवायां विधानसभा से दर्ज की। तथा विधानसभा ददरौल से विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री अरविंद सिंह जी ने विजयश्री हासिल की। आपको बता दें कि 8 मई को विधानसभा पुवायां के सम्राट पैलेस में मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी के कुशल नेतृत्व में ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यगणों की एक विशाल बैठक भी आहूत की गई थी। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी बैठक मौजूद रहे। बैठक में सभी ने माननीय सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी के विशेष आवाहन पर ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य गणों ने एक स्वर में लोकसभा भाजपा प्रत्याशी श्री अरुण कुमार सागर जी को प्रचंड मतों से विजयश्री दिलाने का संकल्प लिया था। संकल्प को पूरा करते हुए सभी ने विधानसभा पुवायां से लोकसभा भाजपा प्रत्याशी श्री अरुण कुमार सागर जी को प्रचंड मतों से जिताया। इसी तरह माननीय सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने सम्पूर्ण विधानसभा पुवायां क्षेत्र में बैठक कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने ददरौल विधानसभा उपचुनाव में भी तूफानी दौरा कर वोट मांगे। माननीय सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने चुनाव के दौरान बहुत ही अल्प समय में पुवायां तथा ददरौल विधानसभा क्षेत्र में दिन-रात तूफानी दौरा कर लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी श्री अरुण कुमार सागर जी तथा विधानसभा ददरौल उपचुनाव के प्रत्याशी श्री अरविंद सिंह जी के लिए वोट मांगे। मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी की सभी जाति समुदाय में विशेष लोकप्रियता के चलते ही पुवायां तथा ददरौल विधानसभा क्षेत्र के ब्राह्मण समाज, दलित समाज, क्षत्रिय समाज, सिख समाज, मुस्लिम समाज आदि सभी ने समाज के लोगो ने खूब बढ़-चढ़कर भाजपा प्रत्याशी श्री अरुण कुमार सागर जी तथा श्री अरविंद सिंह के पक्ष में मतदान किया और सभी विधानसभाओं में पुवायां तथा ददरौल विधानसभा से लोकसभा प्रत्याशी श्री अरुण कुमार सागर को भारी मतों से विजयश्री दिलवाई तथा ददरौल विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री अरविंद सिंह जी को भारी मतों से विजयश्री दिलवाई।