यूपी के शाहजहांपुर में रविवार को अंजुमन इदरीसिया सामाजिक संस्था की एक मीटिंग शहर के लालू मैरिज लॉन में संपन्न हुई
मीटिंग में नगर कमेटी द्वारा जिला कमेटी वा इदरीसी बिरादरी के जीते हुए पार्षदों का माला डालकर स्वागत किया गया
मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए
जिला अध्यक्ष महबूब इदरीसी ने मीटिंग का संबोधन करते हुए पार्षदों को को मुबारकबाद दी और दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशियों को फूलमाला पहनाकर हौसला अफजाई की
जिला सचिव मोहम्मद यूनुस ने अपने संबोधन में कहा जो काम इतने वर्षो में संस्था काम नहीं कर पाई वो सारे काम किए जाएंगे बच्चो को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करने का प्रयास किया जाएगा इदरिसिया बिरादरी के कमज़ोर लोगो तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा
नगर अध्यक्ष अजीम रजा ने अपने संबोधन में कहा इदरीसी बिरादरी पिछड़ती जा रही है जिसके लिए युवाओं को आगे आकर जिम्मेदारी उठानी होगी जिससे बिरादरी हालात अच्छे हो सके इसके लिए कठोर कदम उठाने होगे
आखिर में नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद दानिश साबरी ने मीटिंग को सफल बनाने के लिए आए हुए लोगो का धन्यवाद दिया और आगे भी इसी तरह मजबूती से खड़े रहने का आह्वान किया
इस मौके पर मौजूद रहे
पार्षद शब्बन अली पार्षद पति मोहम्मद नईम,
मुबारक हुसैन, मोहम्मद सलीम, अनस हुसैन इदरीसी, यशब हुसैन इदरीसी, शादमान इदरीसी एहतेशाम इदरीसी अदनान ,अख्तर ज़ैद इदरीसी, वसीम इदरीसी लवी, मोहममद आफाक इदरीसी नियाज़ उल्लाह, मोहम्मद मोइज, यासिन, लतीफ, नौशाद, अल्ताफ, डाक्टर इरशाद हुसैन इदरीसी, डाक्टर मोहम्मद मुईज़, डाक्टर इश्तियाक अली इदरीसी, हाजी याकूब हसन, डाक्टर जमील हसन इदरीसी, अब्दुल कदीर इदरीसी, महबूब रब्बानी, मोहम्मद शौकत मास्टर, मोहम्मद कैफ,हाजी मुश्तियाक इदरीसी, मुबारक हुसैन इदरीसी, शबाब हसन, अज़ीज़ अहमद, अब्दुल लतीफ, वसी उल्ला, मोहम्मद डां इरशाद हुसैन आक़िब सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।