शाहजहांपुर 27 लोकसभा एवं 136 ददरौल विधानसभा के उपचुनाव की 4 जून को होने वाली मतगणना के संबंध में आज दिनांक 1 जून 2024 को सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान के नेतृत्व में एक समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जनपद शाहजहांपुर के जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह से मिला और निष्पक्ष निर्भीक एवं स्वतंत्र मतगणना सुनिश्चित कराने की मांग की इसी संबंध में पांच सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल में सपा के जिला अध्यक्ष तनवीर खान, पूर्व एमएलसी डॉ राजपाल कश्यप, पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा, 27 लोकसभा सपा प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप, 27 लोकसभा निर्वाचन अभिकर्ता नदीम अहमद एडवोकेट,सपा के प्रदेश सचिव विजय सिंह, सपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार वर्मा, सपा महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्लाह सिद्दीकी, जिला पंचायत सदस्य वर्मा, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम गुप्ता, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सन्नी राठौर,आकाश यादव,बबल किशोर वाल्मीकि,रमेश कश्यप, हसन मंसूरी,आकाश यादव,सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे।