शाहजहांपुर यूपी गांधी फैज़ ए आम कॉलेज के छात्र छात्राओं ने रजत मिश्रा के नेतृत्व में जिलाअधिकारी को सौंपा ज्ञापन,गांधी faiz-e-aam कॉलेज शाहजहांपुर में BA,MA BSC,MSC, gf colleg छात्र-छात्राओं द्वारा कंप्यूटर के नाम पर अवैध शुल्क हर साल 950रुपय लिया जाता है इसी समस्या को लेकर जीएफ कॉलेज के छात्र छात्राओं ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन जिसमें रजत मिश्रा द्वारा बताया की जीएफ कॉलेज में 950 रुपए सभी छात्र छात्राओं द्वारा कंप्यूटर के नाम हर साल लिए जाते हैं अगर कोई कॉलेज यूनिवर्सिटी द्वारा कोई एडिमिसन का नोटिस हो तो दिखाए जाने का कष्ट करें अन्यथा कॉलेज में हर साल छात्र-छात्राओं की मर्जी से एडमिशन देने का कष्ट करें और छात्रों छात्राओं का अवैध वसुल 950 रुपए वापस करने का कष्ट करें इस मौके पर , शिवांश गुप्ता , विपुल सिंह ,सूरज ,मनोज अर्पित ,सरफराज रजत बाबू, दिलीप सिंह, पुष्पेंद्र , आशीष आदि लोग मौजूद रहे