शाहजहांपुर बसपा विधानसभा प्रभारी सर्वेश चन्द्र मिश्रा धाधूं ने लखनऊ में मिशन 2022 चुनाव पर चर्चा में पूर्व नगर विकास मंत्री नकुल दुबे से मुलाकात की यह बही नकुल दुवे है माया सरकार मे शाहजहांपुर मे आगमन हुआ था जिन्होंने थाना राम चन्द्र मिशन क्षेत्र के फत्तेपुर चुंकी के निकट वर्षों से टूटी सड़क और गढ्ढे को देखा तो वहाँ पर रुके और तत्काल एक घण्टे मे ठीक करने का आदेश दिया और सड़क और गढ्ढा गायव हो गया और जनता के आने-जाने के लिया मार्ग सुगम हो गया। इस मौके पर लखीमपुर के बसपा प्रभारी मोहन बाजपेई मौजूद रहे।