शाहजहॉपुर। थाना कटरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना कोरियान मोहल्ले से खुदागंज रोड नहर पुलिया के पास से पुलिस मुठभेड के दौरान अभियुक्त कल्लू, अजय नि0मो0 मुगलान कस्वा व थाना कटरा जिला शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त शानू मौके से फरार होने मे सफल रहा। अभियुक्तो के कब्जे से एक-एक अदद तमंचा 315 वोर व एक-एक अदद खोखा कारतूस व एक-एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज चोरी किये गये माल एक अदद जैक, एक पाना, एक राड स्टपनी व एक टुल्लू पम्प बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में बताया कि हम चारो ने मिलकर टूल्लू पंप 07/12/21 की मध्य रात्रि मे स्टेशन रोड पर स्थित एक कोल्हू से चोरी किया था तथा दिनांक 15/11/21 की रात्रि मे लाई खेडा ईट भट्टा पर खडी एक स्कूली बस से एक जैक, एक पाना, एक स्टैपनी राड व डीजल चुराया था। डीजल हम लोगों ने ट्रक ड्राइवर को बेच दिया था नाम पता नही जानते है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।