एडवोकेट कृष्ण कुमार ने कराया अध्यक्ष पद के लिए नामांकन, वोट और समर्थन देने की अपील…
शाहजहांपुर। सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए आज वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण कुमार सक्सेना ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। उन्होंने कचहरी स्थित राजीव सभागार में अपने प्रस्तावकों और समर्थकों के साथ चुनाव अधिकारियों को अपना आवेदन पत्र सौंपा।इस दौरान कृष्ण कुमार ने कहा कि उन्होंने नामांकन इस अभिलाषा से कराया है कि भ्रष्ट आचरण के खिलाफ व्यवस्था परिवर्तन किया जा सके। कहा कि वह चुनाव बार के प्रचलन के विरुद्ध बिना किसी भी गुटबंदी, जातिबंदी,अगड़े-पिछड़े भावबंदी एवं राजनीतिक पार्टी विशेष के समर्थन लड़ेंगे। किसी व्यक्ति व गुट विशेष के हाथ की कठपुतली नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह आम अधिवक्ता शक्ति के मत और समर्थन के अभिलाषी हैं। खिला पिलाकर या चन्दा जमाकर किसी की स्वतंत्र अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन नहीं होने देना चाहता हैं। एडवोकेट कृष्ण कुमार ने सभी अधिवक्ताओं से वोट और समर्थन देने की अपील की है। नामांकन के दौरान प्रस्तावक वीरेश सिंह, प्रस्तावक भगवती सहाय पांडे, समर्थक अनंगपाल सिंह चौहान, केपी सिंह, उमाकांत अग्निहोत्री, राजकुमार सिंह, प्रमोद सिंह, अनुभव गुप्ता, आशनील सिंह,अरविंद मिश्रा,शिवपाल सिंह यादव,जलीस खां,महेंद्र पाल, सुरेश सिंह आदि कई अधिवक्ता मौजूद रहे।