स्थान-शाहजहाँपुर
रिपोर्ट-मो० आफाक
ऐंकर-स्वच्छ शहर में भारत मिशन की खुलेआम उड़ती धज्जियों का नमूना, मन्दिर को ही कूड़ेदार बना डाला! गली के एक ओर मन्दिर तो दूसरी ओर पुलिस चौकी और पुलिस निर्माण में मन्दिर को ही कूड़ेदार बना दिया गया हालांकि इससे पूर्व निग़म प्रशासन ने यहाँ पर एक बड़ा कूड़ा दान रखा हुआ! वीओ-मामला शहर स्थित अन्जान पुलिस चौकी का है! पुलिस चौकी के बराबर में ही प्राचीन मन्दिर है! स्वच्छता अभियान के तहत, कूड़ादार रखवाने के लिए नग़र निग़म प्रशासन को कहीं और नही बल्कि मन्दिर के पास ही जगह दिखाई दी जिससे सबसे अधिक पुलिस चौकी अन्जान का ढ़ेरो कूड़ा फेका जाता रहा और मन्दिर में आने वाले श्रधालुओं को मजबूरन बदबू से दो चार होना पड़ता रहा लेकिन हाल ही में पुलिस चौकी की खस्ताहाल पुरानी इमारत को खसा कर फिर से निर्माण कराया जा है जिसका मलवा भी मन्दिर परिसर में ही डाल कर जहाँ निग़म प्रशासन, स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियाँ उड़ा रहा है तो वहीं दूसरी ओर भगवान के आस्ता केन्द्र को पुलिस रत्तीभर अहमियत नही दे रही है बल्कि उल्टा गन्दा रखने पर उतरू नज़र आ रही है! प्रदेश की सत्ता में सबसे बड़ा वर्चस्व रखने वाले माननीय मंत्री के गृह जनपद शहर में निग़म प्रशासन मन्दिर परिसर को गन्दा करवा कर स्वच्छ भारत मिशन की तो धज्जियाँ उड़ा ही रहा है साथ ही आस्था को भी ठेस लगा रहा है!