। ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में पृथ्वी राज चौहान मार्ग का लोकार्पण तिलहर विधायक रोशनलाल वर्मा ने किया एवं मानिक राम मिश्रा मार्ग का लोकार्पण अजय प्रताप निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष एवं श्री राम चरण मार्ग का लोकार्पण दर्जा राज्यमंत्री सुरेंद्र नाथ बाल्मीकि ने ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर पहुंचकर किया। इस अवसर पर विधायक रोशनलाल वर्मा ने कहा कि मेरी पूरी विधानसभा में इतनी सुंदर एक भी ग्रामपंचायत नहीं है, मैं यहां के प्रधान को बधाई देता हूं और सभी प्रधानों से निवेदन करूंगा कि इसी प्रकार से सभी लोग अपने गांव को सुन्दर बनाये। सभी घरों के बाहर मकान मालिक का नाम एवं सभी रास्तों का नाम देखकर और सफाई व्यवस्था देखकर सभी ने तारीफ की और ग्राम में बने सेल्फी प्वाइंट पर सभी जनप्रतिनिधियों ने अपना फोटो खिंचवाया। ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि लगभग 14 रास्ते कंप्लीट हो चुके हैं, बहुत जल्द ही कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद एवं सुरेश कुमार खन्ना भी ग्राम में महात्मा मार्ग, हनुमत धाम मार्ग, अकबर मार्ग, चंद्रशेखर आजाद मार्ग का लोकार्पण करने ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर आएंगे।