शाहजहांपुर। थाना सिंधौली क्षेत्र के गांव चड़ारी निवासी विंदेवासिनी पत्नी हरिहर शरण ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने एक वर्ष पूर्व गांव के ही सुरजीत पुत्र अर्जुन सिंह से गांव में खाली पड़ी जगह 10 हजार रुपए में खरीदी थी। जिसके बाद करीब 25 हजार खर्च कर उसने उक्त जमीन की नींव भरवाई। नींव भरने के कुछ दिनों बाद सुरजीत ने उक्त जमीन को गांव के ही जितेंद्र सिंह के हाथ बेच दिया। इसके बाद जितेंद्र सिंह ने उक्त जमीन पर कब्जा कर लिया। उसने सुरजीत से उक्त जमीन खाली कराने को कहा, तो उसने मना कर दिया। उसने उक्त जमीन और नींव भराई का रुपया मांगा, तो सुरजीत गाली गलौज करने लगा और मारने पीटने की धमकी देने लगा। शिकायती पत्र में विंदे वासनी ने सुरजीत और जितेंद्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।